Shahid Afridi claims He used to apologies after beating Team India | वनइंडिया हिंदी

2020-07-05 434

Shahid Afridi said he always got a kick out of playing against the Indian cricket team. Shahid Afridi also said that some of the cricket he’s enjoyed the most in his career has come while playing against India and Australia. Well, Pakistan indeed had the upper hand in the rivalry against India when Shahid Afridi was in his early years in international cricket. But for a major part of his career, India had the upper hand. India now have the bragging rights of the famous rivalry.

शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वो भी बहुत पहले. अब एनजीओ चलाते हैं. कमेंट्री करनी आती नहीं है. और कोचिंग के लिए कोई उन्हें रखेगा ही नहीं. हाँ, बार-बार शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी किसको क्या सिखाएगा? ऐसे में एक ही रास्ता है. थोड़ी देशभक्ति दिखाओ और नेता बन जाओ. यही काम आजकल शाहिद अफरीदी कर रहे हैं. नीचगर्दी की सारी हदें लांघ रहे हैं और बेतुका बयान आए दिन भारत के खिलाफ दे रहे हैं. इससे दो फायदे हैं. पहला ये कि आप सुर्खिओं में बने रहेंगे. दूसरा ये कि पाकिस्तानी लोगों में आपके प्रति और सम्मान का भाव बढ़ेगा. और आप नेता बन सकते हैं. खैर, इस बड़बोले शाहिद अफरीदी ने एक बेतुका बयान दिया है. और कहा है कि उन्होंने भारत को इतनी बार हराया है कि उन्हें मैच के बाद टीम इंडिया से माफ़ी मांगनी पड़ती थी.

#ShahidAfridi #TeamIndia #Pakistan

Videos similaires